
दसवीं पास 40 से 50 उम्र के युवक कर सकते हैं आवेदन।
रौनापार (आजमगढ़) ग्राम पंचायत उर्दिया में इंटर कॉलेज के मैदान में आमस स्किल वेंचर ग्रेटर नोएडा द्वारा युवकों के प्राइवेट जॉब के लिए लगा शिविर। नवनियुक्त भाजपा रौनापार मंडल अध्यक्ष वीरेंद पटेल की अध्यक्षता में शिविर लगाया गया । जिसमें काफी युवकों ने भाग लिया। सेंटर इंचार्ज गुड़गांव अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि योग्यता दसवीं पास होना चाहिए।18 से 40 वर्ष की उम्र के युवक अपना आवेदन कर सकते हैं। जिनको कंपनी द्वारा 52 दिन की ट्रेनिंग ग्रेटर नोएडा में दी जाएगी। शिविर में बृजेश पटेल, सत्यम, राहुल, सुजीत ,मनोज, विजय, ज्योति, प्रीति सहित 30 बच्चों ने आवेदन किया। इस अवसर पर विद्यासागर पटेल सहित काफी संख्या में युवक उपस्थित रहे ।