
पवई आजमगढ़ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने शुक्रवार को पवई थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। चौकीदारों को सम्मानित करने के साथ ही साथ संभ्रांत व्यक्तियों से अपराध नियंत्रण हेतु सुझाव मांगा।इसी के साथ ही साथ उन्होंने थाना स्टाफ के साथ बैठक कर लंबित विवेचनाओं को त्वरित गति से निस्तारित करने का निर्देश दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन तीन बजे दिन में पवई थाने पर पहुंचे। यहां पहुंचते ही थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।उसके बाद उन्होंने चौकीदारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता के क्रम में उन्हें यह जानकारी मिली कि यहां के 138गांवों में से मात्र 63 गांवों में चौकीदार नियुक्त है।75 गावों में यह पद अभी खाली है।उसके बाद उन्होंने थाने के बैरक,शस्त्रागार,रसोई रजिस्टर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर और सबइंस्पेक्टर के साथ बैठक कर विवेचना को जल्दी से जल्दी निस्तारित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद चिराग जैन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान यहां की साफ सफाई अच्छी है कुछ कमियां मिली है जिस पर सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया है। थाने का निरीक्षण करते हुए चिराग जैन थाने के मुख्य गेट के बाहर निकल गए तो वहां पर कुछ फरियादियों की भीड़ लगी थी। उसके बाद वे वहां पर पहुंच कर वह लोगों की समस्याओं को सुने और थानाध्यक्ष अनिल सिंह को विधि सम्मत कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।