
अतरौलिया आजमगढ़ थाना क्षेत्र के लोहरा (डडवा) गांव में बीती शाम लगभग 6:00 खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई जिससे एक गरीब परिवार की गृहस्ती ही खाक हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार फूलचंद पुत्र रामफेर की पत्नी विमला देवी बीती शाम लगभग 6:00 बजे घर में अकेली थी वह खाना बना रही थी कि तभी गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। विमला देवी तुरंत घर से बाहर भाग कर लोगों से गुहार लगाई लेकिन सिलेंडर की लपटे काफी तेज होने की वजह से कोई नजदीक नहीं गया, तब तक घर में रखा सारा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया, तत्पश्चात लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया लेकिन आग बुझने के बाद ही फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची, तब तक ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। ग्राम प्रधान राज कपूर ने बताया कि बीती शाम को गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई ,लेकिन सिलेंडर की वजह से कोई नजदीक नहीं जा रहा था तब तक घर में रखा हुआ गेहूं चावल कपड़े गहने रूपए पैसे सभी जलकर राख हो गए। परिवार बेहद ही गरीब है उनके पति अपने दोनों बेटों के साथ दिल्ली में आंख का इलाज कराने गए हुए थे, यह घर पर अकेली ही थी कि इतनी बड़ी घटना हो गई। घर में कुछ भी नहीं बचा है यहां तक की तन ढकने के लिए कपड़े तक नहीं बचे ,सब कुछ आग की लपटों में समा गए। घटना से लगभग ₹2लाख का नुकसान हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार आग की लपटे इतनी भयंकर थी कि किसी तरह आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड के लोग भी मौके पर नहीं पहुंचे जिससे गरीब परिवार का सब कुछ जलकर राख हो गया। गरीब परिवार के पास एक ही झोपड़ी थी इस झोपड़ी में सब कुछ रखा हुआ था जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। अब गरीब परिवार के पास ना तन ढकने के लिए कपड़े हैं ना खाने के लिए अनाज, ऐसे में गरीब परिवार को सिर्फ प्रशासन का ही सहारा है।