
आजमगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही सामने आयी है, देर रात एसपी सिटी शैलेंद्र लाल सीओ गौरव कुमार और कोतवाली प्रभारी शशिमौलि पाण्डेय की टीम ने छापामारी कर 50 क्विंटल नकली खोवा बरामद किया और मौके से भारी मात्रा में केमिकल भी बरामद किया, मौके से 14 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, यह छापेमारी धर्मूनाला के प्रवेश मौर्या और कोतवाली क्षेत्र के कोट मोहल्ला के अवधेश यादव के गोदाम पर की गई है, बताया जाता है कि नकली मिठाई के निर्माण का कार्य एक वर्ष से किया जा रहा था, नकली स्वास्थ्य के लिये हानिकारक मिठाइयों का निर्माण करने वाला मुख्य आरोपी हरिओम आगरा के फतेहाबाद का रहने वाला है उसका दूसरा साथी विकास भी आगरा का निवासी है, आरोपी नकली मिठाइयां केमिकल और पेंट मिलाकार तैयार करते थे, इस फैक्ट्री में काम करने वाले लगभग एक दर्जन लोग आगरा के ही निवासी हैं, कई आरोपी फरार बताये जा रहे हैं, पुलिस के अनुसार फरार आरोपियों की तलाश कर उनके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी, इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया पुलिस को नकली मिठाई की फैक्ट्री के बारे में सूचना मिल रही थी इसी सूचना के आधार पर जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की कार्यवाही की, मौके से 50 कुंतल से अधिक नकली खोवा और मिठाइयां बरामद की गई है, इसके अतिरिक्त मौके से सोडियम फार्मेलडेहाइड, सल्फर आकासीलेट एवं पेंट की बरामदगी हुयी है, एसपी सिटी ने कहा इसमें जो लोग भी शामिल होंगे और जो भी फरार है उन्हें गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध भी कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी, आरोपियों ने स्वीकार किया है कि शहर से लेकर कई बाजारों तक के कई बड़े व्यापारी नकली मिठाइयों के खरीदारी करते हैं, आरोपियों से पूछताछ कर यह जानकारी जुटाई जा रही है कि कौन-कौन लोग इनसे मिठाइयां खरीदते थे जानकारी प्राप्त कर उनके विरुद्ध भी कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।