
आजमगढ़ के रानी की सराय क्षेत्र स्थित मित्रसेनपुर में डी0जे0 पर नाचने के दौरान युवक की मारपीट कर हत्या कर दी गई थी, इस मामले में पुलिस ने हत्या करने वाले 2 अभियुक्तों को हॉकी व डंडा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । बता दें कि 15 मई दिन बुधवार को शुभम कुमार पुत्र बलवीर नि0 मित्रसेनपुर ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि प्रार्थी के छोटा भाई शिवम कुमार को विपक्षियों के द्वारा डी0जे0 पर नाचने की बात को लेकर गाली गुप्ता देते हुए हाकी, डन्डा से बुरी तरह से मारने पीटने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 134/2024 धारा 307/323/504 भादवि बनाम (1) मंगल पुत्र विद्यासागर (2) विद्यासागर पुत्र अज्ञात नि0गण शाहपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ (3) कुछ अन्य लोग नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा आवेदक के द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि प्रार्थी के भाई शिवम कुमार का दवा इलाज के दौरान दिनाँक 14 मई को वी0एच0यू0 ट्रामा सेन्टर वाराणसी में मृत्यु हो गयी ,आवेदक के भाई के मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध मे मुकदमा उपरोक्त मे धारा 307 भादवि का लोप किया गया तथा धारा 302 भादवि की बढोत्तरी की गयी मुकदमा उपरोक्त मे अग्रिम विवेचना धारा 302/323/504 भादवि बनाम उपरोक्त मे की जा रही है । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त (1) मंगल उर्फ सुनील पुत्र विद्यासागर (2) विद्यासागर पुत्र स्व0 रामपलट नि0गण शाहपुर (सादरपुर) थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।