फूलपुर आजमगढ़ 21 नवंबर 2025 को वादी मो० आसिम खान पुत्र अतिकुर्रहमान निवासी कतरानूरपुर, थाना फूलपुर जनपद आज़मगढ़ द्वारा अपने रिश्तेदार को ₹50,000 भेजे जा रहे थे, किंतु मोबाइल नंबर गलत होने के कारण राशि किसी अन्य व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हो गई वादी द्वारा संबंधित व्यक्ति से पैसा वापस मांगने पर वह वापस करने से इंकार कर रहा था। उक्त प्रकरण में शिकायतकर्ता ने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, जिसका Ack No. 231112501xxxxx है। शिकायत प्राप्त होने पर साइबर हेल्पडेस्क थाना फूलपुर द्वारा तत्परता से संबंधित बैंक से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही की गई, जिसके परिणामस्वरूप शिकायतकर्ता मो० आसिम खान के ₹50,000 सफलतापूर्वक उनके खाते में वापस करा दिए गए।
