अतरौलिया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप चल रहे मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा के तहत गुरुवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने विधानसभा अतरौलिया क्षेत्र के कई बूथों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बीएलओ की कार्यप्रणाली, फॉर्म जमा स्थिति और घर-घर सत्यापन प्रक्रिया का विस्तार से जायजा लिया। जिलाधिकारी सबसे पहले बूथ संख्या 30, अतरौलिया जूनियर हाई स्कूल पहुंचे, जहां कुल 1296 मतदाताओं में से 507 फॉर्म अभी तक प्राप्त हुए थे। इसके बाद उन्होंने बूथ संख्या 31 पर निरीक्षण किया, जहां 1244 मतदाताओं के सापेक्ष 525 फॉर्म जमा हुए थे। दोनों बूथों पर बीएलओ सख्त निर्देश देते हुए टाइम सीमा के अंतर्गत काम समाप्त करने का निर्देश दिए इसके बाद डीएम रविन्द्र कुमार बूथ संख्या 33, परमेश्वरपुर पहुंचे। यहां धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी जताई। बीएलओ द्वारा लोगों के फॉर्म न देने की शिकायत पर जिलाधिकारी महोदय परमेश्वरपुर गांव पहुंचकर लोगों से फार्म न जमा करने का कारण पूछा। डीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है, इसलिए फॉर्म जमा करने में कोई बहाना स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने पूर्ति निरीक्षक को आदेश दिया कि—“जो परिवार फॉर्म जमा नहीं कर रहे, उनके राशन कार्ड निरस्त किए जाएं।” साथ ही लेखपाल और बीएलओ को घर-घर जाकर सत्यापन कार्य तेज करने के निर्देश दिए। डीएम ने नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक को आदेश दिया कि प्रत्येक बीएलओ के साथ नगर पंचायत के दो–दो कर्मचारी लगाए जाएं, जो समयसीमा के भीतर सत्यापन कार्य को पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि अभियान की निर्धारित समय सीमा में सभी पात्र नागरिकों का फॉर्म जमा होना अनिवार्य है, लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि उद्देश्य अधिकतम पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल करना है, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
