पच्चीस हजार का इनामिया करीम मुठभेड मे गोली लगने से घायल हुआ गिरफ्तार
थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
अतरौलिया आजमगढ़ थाना अतरौलिया पुलिस ने तड़के करीब 4:08 बजे हुई मुठभेड़ के दौरान प्रतिबंधित पशु चोरी व वध गिरोह के अन्तर्जनपदीय ₹25,000 के इनामी अपराधी करीम को गोली लगने के बाद गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की। थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्र के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई ने क्षेत्र में सक्रिय पशु तस्करों के बड़े गिरोह का नेटवर्क उजागर कर दिया है। रात्रि गश्त व चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम सुखीपुर अंडरपास के पास वाहनों की जांच कर रही थी। तभी गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे सर्विस लेन की तरफ से एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का संकेत दिया तो वह पुलिस टीम पर गोली चलाते हुए भागने लगा। खतरे को भांपते हुए थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए त्वरित जवाबी कार्रवाई की। आत्मरक्षा में की गई पुलिस फायरिंग में आरोपी के बाएँ पैर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान करीम पुत्र मकसूद अहमद, निवासी रफीउल्लाहपुर, थाना जलालपुर (अंबेडकरनगर) के रूप में हुई। उसका साथी आरिफ पुत्र इरफान मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल सहित फरार हो गया। गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित है। मुठभेड़ के बाद मौके से पुलिस ने 01 तमंचा,02 जिंदा कारतूस,01 खोखा कारतूस, अवैध मांस बिक्री से अर्जित ₹3,200 बरामद किए।घायल आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी अतरौलिया भेजा गया । पूछताछ में आरोपी ने 08/09 नवम्बर 2025 की रात ग्राम गोरथानी में दो प्रतिबंधित पशुओं के वध की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।इस घटना में उसका साथ देने वाले साथी आरिफ पुत्र इरफान (फरार) इरफान पुत्र वाजिद अली एकलाख अहमद, शमीम पुत्र मकसूद, शहजादे आलम उर्फ चांद के नाम भी सामने आए।यह भी खुलासा हुआ कि अवैध मांस सफेद रंग की कार से ले जाया गया और उसकी बिक्री से कमाया धन आपस में बांटा गया। इससे पहले 18 नवम्बर को पुलिस ने इसी गिरोह के दो सदस्य इरफान पुत्र वाजिद अली शहजादे आलम उर्फ चांद को दो चापड़ और ₹10,500 नकद के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। करीम के गिरफ्तार होने से यह पूरा गिरोह लगभग बेनकाब हो गया है।पूरा अभियान एसएसपी आज़मगढ़ डॉ. अनिल कुमार तथा एएसपी ग्रामीण चिराग जैन के मार्गदर्शन में चलाया गया। थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा, उ0नि0 विनय यादव, उ0नि0 उमापति गिरी, उ0नि0 ज़फर अय्यूब, हेड कांस्टेबल गोविंद मौर्य व अन्य पुलिस कर्मियों की तत्परता से मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली। इनामिया गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी से क्षेत्र में राहत व पुलिस के प्रति विश्वास का माहौल बना है। थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने कहा कि “पशु तस्करी और किसी भी प्रकार का संगठित अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फरार आरोपी भी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।”
