माहुल (आजमगढ़) । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वितीय ने बुधवार को फूलपुर तहसील क्षेत्र के रसूलपुर और खांजहापुर गौशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोवंशों को गुड़ और केला खिलाया। इस मौके पर संबंधित अधिकरियों को आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वितीय ने सबसे पहले फूलपुर तहसील क्षेत्र के रसूलपुर गांव में बने गौशाला का निरीक्षण किया। इसके बाद वे खांजहापुर गांव में बने नगर पंचायत माहुल के कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। डीएम पशुओं के लिए रखा गया भूषा, दाना का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने गौशाला में रखे गए पशुओं का भी निरीक्षण किया। पशुओं के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पशुओं को गुड़ और केला खिलाया। उन्होंने पशुओं के लिए बनायी गयी नाद का भी बारीकी से निरीक्षण किया। नाद के पानी को चेक करने के लिए उन्होंने नाद के अपनी से अपना हाथ भी धोया। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा गौशाला के रजिस्टर का बारीकी से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पशुओं के समुचित रख रखाव के लिए आवश्यक निर्देश दिया। कहा कि पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में भूषा और दाना की व्यवस्था होनी चाहिए । गोवंशों के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान दोनों गौशालाओं की व्यवस्था से जिलाधिकारी संतुष्ट नजर आए। इस मौके पर एडीएम सीआरओ संजीव ओझा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सीओ फूलपुर किरन पाल सिंह, कोतवाल सच्चिदानंद आदि रहे।।
