आजमगढ़ । रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के समस्त विकासखंड अध्यक्ष/मंत्री/कोषाध्यक्ष एवं जिला कार्य समिति की संयुक्त बैठक भोला सिंह सभागार शिक्षक सदन में आयोजित की गयी। बैठक में टेट अनिवार्यता को निरस्त करने के लिए 24 नवंबर 2025 को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देने की रणनीति पर विचार किया गया, एवं बीएसए कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं समस्याओं के निस्तारण पर चर्चा की गई, बैठक में सत्य प्रकाश सिंह मेंहनगर को जिला उपाध्यक्ष रनंजय सिंह एवं कृपा शंकर राय को जिला संगठन मंत्री के पद पर सर्वसम्मत से मनोनीत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षकों पर टेट अनिवार्यता लागू करने के विरोध में आजमगढ़ जिले के लगभग 800 शिक्षक 24 नवंबर 2025 को जंतर मंतर पर धरना में प्रतिभा करेंगे, श्री सिंह ने कहा कि विगत दिनों जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरने में हुये समझौते के क्रियान्वयन पर विचार किया गया।
