(अहरौला) आजमगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला पर नियुक्त लगभग 220 आशा बहुओं का आंदोलन शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। आंदोलनरत आशा बहुओं ने अपने मानदेय के भुगतान व राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलन का नेतृत्व आशा बहु कल्याण समिति की प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह, जिला अध्यक्ष बिभा राय, तथा ब्लॉक अध्यक्ष बृजबाला सिंह ने किया। प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह ने घोषणा की कि 12 नवंबर को प्रदेश भर में जिलाधिकारी कार्यालयों का घेराव किया जाएगा, 16 नवंबर को दिल्ली में बड़ा आंदोलन होगा तथा 17 नवंबर को विधानसभा की ओर कूच किया जाएगा। आशा बहुओं ने बताया कि उन्हें पिछले चार महीने से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे वे आर्थिक संकट से जूझ रही हैं। साथ ही उन्होंने राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की भी मांग की। इस मौके पर बृजबाला सिंह, दुर्गावती, रीना उपाध्याय, उर्मिला देवी, आशा देवी, चंपा देवी, सीमा देवी, मीरा सोनी, कामिनी सोनी, पूनम यादव, ममता सिंह, गीता देवी, गायत्री देवी सहित बड़ी संख्या में आशा बहुएं उपस्थित रहीं।
