(केराकत) जौनपुर । केराकत तहसील क्षेत्र के थाना गददी चौकी के अंतर्गत सुहनी गांव में स्थित शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार की सुबह में एक अज्ञात शिशु की लाश पाई गई है, थाना गद्दी चौकी प्रभारी आशुतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि सुबह 6:00 सुबह टहलने वाली महिलाओं ने देखा, शोर सराबा सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए, ग्रामीणों ने शिव मंदिर में नवजात शिशु की लाश पाए जाने की पुलिस को सूचना दी मौके पर जाकर देखा गया तो नवजात शिशु पाया गया जिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत भिजवाया गया जहां पर चिकित्सकों ने बताया कि मरा हुआ है, फिलहाल पुलिस नेलाश कोकब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस से पूछने पर पुलिस ने बताया कि नवजात शिशुको लोकलाज से बचने के लिए मंदिर परिसर में छोड़कर चला गया रहा होगा इस घटना की चर्चा गांव में जोरो से हो रही है
