(रौनापार) आजमगढ़ । रौनापार थाना क्षेत्र के हाजीपुर पुलिस चौकी के बगल में वीर बालक बाबा के स्थान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में पथ संचलन और एकत्रीकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के हरैया खंड के हाजीपुर मंडल के विजयादशमी उत्सव के अंतर्गत पथ संचलन कार्यक्रम के तहत वीर बालक बाबा के स्थान से लेकर हाजीपुर बाजार चौक होते हुए भदौरा डाला के लिए संयोजित हुआ। कार्यकर्ताओं द्वारा बाजार भ्रमण करते हुए एकता का संदेश दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम के अंतर्गत पथ संचलन और एकत्रीकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता डॉक्टर दुर्गा प्रसाद अस्थान जी ने संघ के स्थापना उद्देश्य एवं कार्य शैली पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला । समारोह की अध्यक्षता आनंद शर्मा व संचालन आनंद सिंह व कार्यक्रम के संयोजक हरैया खंड के इंद्रेश जी रहे।