
(फूलपुर) आजमगढ़ । एडीएम गंभीर सिंह व फूलपुर सीओ किरन पाल सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को फूलपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें उनके द्वारा फरियादियों की फरियाद सुनी गई।एडीएम के समक्ष कुल 58 मामले आए, जिसमें से 6 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया, तथा शेष मामलों का निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों की टीम बनाकर भेजा गया। इसमें राजस्व के 35, पुलिस 10, विकास 9, विद्युत निर्वाचन 2 मामले रहे। इस दौरान एडीएम गंभीर सिंह ने सभी लोगो को स्वक्षता और शिक्षा के विकास पर कई टिप्स दिए। सुनवाई के दौरान राधेश्याम ग्राम गोदना ने बताया कि गांव की पोखरी है । यह पोखरी चारों तरफ से आबादी से घिरी है, पोखरी में सभी लोग पुष्य को धुलते है, घर पानी जाता है। इसका मत्स्य पालन के लिए पट्टा किया गया है जो अवैधानिक है, इसको निरस्त करने की मांग की जा रही है । एक माह से दौड़ रहे है। सुनवाई नहीं हो रही है, दिलचैन निवासी ग्राम गुवाई ने बताया कि धारा 24 के अंदर पत्थर नसब अपनी आराजी का कराया है। एसडीएम के आदेश पर पत्थर गाड़ दिया गया था, जिसमें अपनी दिवाल है। विपक्षी ने पत्थर को उखाड़ कर फेक दिया, और दिवाल को गिरा दिया है । लेकिन विपक्षी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। लगभग डेढ़ साल से चक्कर काट रहे है, श्रीराम निवासी पलिया माफी ने बताया कि आम रास्ता का विवाद काफी दिनो से चल रहा है। प्रधान द्वारा आधे रास्ते तक खड़ंजा लगाया गया है। आधे रास्ते में गांव के कुछ दबंग लोग प्रधान द्वारा खड़ंजा नहीं लगाने दे रहे है। जब कि रास्ते से बच्चे स्कूल जाते हैं, पानी भरा रहने से लोग गिरकर चोटिल हो जाते है। चार माह से तहसील का चक्कर काट रहे है, कोई सुनवाई नहीं हो रही है, ग्राम शाहजेरपुर निवासी विजय यादव ने बताया कि उक्त गांव से होकर माइनर गुजरी है। इसमें पानी नहीं रहता है। वर्तमान समय में धान की सिंचाई बाधित है, धान सूख रहे है। कई बार जनसुनवाई में दरख्वास्त दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यहां व्यवसायिक खेती भी लोग करते है। सब्जियां भी सूख रही है, लेकिन पानी के अभाव में लोगो को काफी परेशानी हो रही है, इस मौके पर एसडीएम अशोक कुमार, तहसीलदार अंजू यादव, एसडीओ भूप सिंह, चिकित्सा अधीक्ष शशिकांतआदि लोग उपस्थित थे।