
आजमगढ़ । अधिवक्ता परिषद इकाई द्वारा अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दीवानी न्यायालय आजमगढ़ के लाइब्रेरी हॉल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष राधेश्याम मालवी ने की, जबकि संचालन मंत्री विनोद कुमार सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में आद्या प्रसाद सिंह, केंद्रीय वार के पूर्व अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे, जिनमें रीतिभान सिंह, दिवाकर सिंह, पीयूष कुमार, राम दिनेश मौर्य, नीरज द्विवेदी, रामनाथ प्रजापति, विनय कुमार मिश्रा, राजेश सिंह पाराशर, हेमंत कुमार पांडे, रविंद्र कुमार सिंह, रविंद्र नाथ यादव, केसरी सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, अवनीश कुमार सिंह, प्रियदर्शी, सिंधु भारती और राहुल कुमार राय प्रमुख रूप से थे। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए, और परिषद की उपलब्धियों पर चर्चा की। कार्यक्रम का उद्देश्य अधिवक्ता समुदाय के बीच एकता और सहयोग को बढ़ावा देना था। अधिवक्ता परिषद आजमगढ़ इकाई के अध्यक्ष राधेश्याम मालवी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में परिषद की भविष्य की योजनाओं और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि परिषद अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि आद्या प्रसाद सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को स्थापना दिवस की बधाई दी, और परिषद के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।