
(मुबारकपुर) आज़मगढ । जमीअत-ए-उलमा-ए-हिन्द मशरकी ज़ोन उत्तर प्रदेश के चुनाव बड़े ही शांतिपूर्ण और पुरअमन माहौल में संपन्न हुए। चुनाव में सर्वसम्मति से मौलाना हाफिज़ अब्दुल हई मिफ्ताही को दोबारा अध्यक्ष चुना गया। वहीं नायब अध्यक्ष पद के लिए सर्वमान्य राय से मौलाना अब्दुर्रब साहब मरहूम के लड़के मौलाना असद जहानागंज का चयन किया गया। इस मौके पर मुशाहिद के तौर पर मौलाना सय्यद मोहम्मद ज़हीन, कारी मोहम्मद ज़ाकिर, मोहम्मद हस्सान दिल्ली, मौलाना हकीमुद्दीन दिल्ली सहित ज़िम्मेदारान और समाजी रहनुमा मौजूद रहे। चुनावी नतीजों की घोषणा होते ही पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी । स्थानीय लोगों ने कहा कि हाफिज़ अब्दुल हई मिफ्ताही का तजुर्बा और खिदमात सबके सामने हैं। उनके दोबारा अध्यक्ष बनने से तंजीम को मजबूती मिलेगी। वहीं, मौलाना असद साहब के नायब अध्यक्ष बनने पर लोगों ने कहा कि यह उनके वालिद मरहूम मौलाना अब्दुर्रब साहब की ख़िदमात का सिलसिला है, जो बेटे के ज़रिए आगे बढ़ेगा। इलाके में जगह-जगह जश्न का माहौल देखने को मिला और लोगों ने इस फैसले को क़ौम व मिल्लत के लिए एक अच्छा कदम बताया।?