
आजमगढ़ । अहरौला थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में सोमवार शाम पुलिस कर्मियों ने बाइक तिरंगा यात्रा निकाली। ये यात्रा थाना परिसर से निकल कर चांदनी चौक और फुलवरिया, बाजार होते हुए माहुल पुलिस चौकी पर समाप्त हुई। यात्रा में शामिल पुलिस कर्मियों ने हाथ में तिरंगा लिए भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इस यात्रा में सब इंस्पेक्टर, श्री प्रकाश मिश्र, रंजन कुमार साव, श्याम कुमार दुबे, निशिकांत चौहान, नितेश चौबे, चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, रमेश सिंह यादव, वीर बहादुर सिंह, संजय मौर्य, बन्दना सिंह, इंद्रमणि पटेल सहित थाने और चौकी के सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।।