
(फूलपुर) आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के फूलपुर देहात गांव से होकर गुजरे रेलवे लाइन क्रासिंग के पास रविवार की रात दस बजे ट्रेन से धक्का लगने से एक युवक की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा बनाकर पीएम को भेज दिया। जानकारी के अनुसार फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी राम अजोर(48)रविवार रात नौ बजे फूलपुर रोडवेज के पास देशी शराब की दुकान पर गया था।लेकिन रात में वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी तलाश किया।रात दस बजे पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना मिली कि राम अजोर ट्रेन के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया है।सूचना पाकर मृतक का भाई हरेंद्र मौके पर पहुंचा परिजनों ने बताया कि राम अज़ोर शराब के ठेके के पास गया था वहां से घर वापस जा रहा था लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया।जिससे उसकी मौत हो गई।