
आजमगढ़ । योगगुरु देवविजय यादव की अध्यक्षता में योग सेवा समिति योग मंच सिधारी के योग साधकों द्वारा आगामी 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व को सफल बनाने के लिए हर घर तिरंगा के तहत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। यह तिरंगा रैली देश के अमर शहीदों को याद करने , देश के प्रति प्रेम और समर्पण का भाव पैदा करने के उद्देश्य से जन -जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया गया । तिरंगा रैली का शुभारंभ हनुमान मंदिर सिंधारी से होते हुए सिधारी पार्क, हाइडल चौराहा, सिधारी थाना ,आयुक्त कार्यालय होते हुए पुनः हनुमान मंदिर पर आ कर संपन्न हुई। तिरंगा रैली का नेतृत्व राम तीरथ यादव के द्वारा किया गया । इस अवसर पर योग प्रशिक्षक सतंजय यादव, रामजीत यादव, राहुल सिंह,अवधराज पाल, प्रभाकर, कमलेश, ओमप्रकाश, राकेश, मनोहर, जयश्री सहित अन्य कई योग साधक गण उपस्थित रहे