
(मुबारकपुर) आजमगढ़ । विकास खण्ड सठियांव के सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस लाइव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री के कर कमलों से किसान सम्मान निधि योजना 2025 की 20वीं किस्त जारी करने सीधा प्रसारण दिखाया गया तथा किसानों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्य समिति के सदस्य जयनाथ सिंह ने कहा कि आज किसान उत्सव दिवस के अवसर पर काशी विश्वनाथ की धरती से वर्तमान वर्ष 2025 की 20वी किस्त 20 हज़ार 5 सौ करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में हमारे देश के प्रधानमंत्री ने जारी किया है। किसानों के विकास के लिए जब 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली शपथ के साथ किसानों के विकास का जो संकल्प लिया था वह संकल्प पूरा का रहें है। भाजपा के शासनकाल में सबका साथ सबका विकास के साथ साथ किसानों कों योजनाओं का लाभ देने का प्रसारण किया जा रहा है। एडीओ आईएसबी राजेश कुमार सिंह ने लखपति दीदी के बारे में विस्तार से बताया। एडीओ कृषि धीरज गुप्ता ने प्राकृतिक खेती, पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसानों कों जागरूक किया। एडीओ पी पी हरेंद्र मौर्य ने विभिन्न प्रस्थितियों से कीट रोग के बारे में बताया। कार्यक्रम का संजोजन जिला मंत्री विभा बरनवाल ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सरिता अरबिंद सिंह, जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह, खण्ड विकास अधिकारी राज किशोर सिंह, भाजपा नेता लक्ष्मण मौर्य, दुर्ग विजय यादव, इस्माइल फरुकी, विभा बरनवाल, राम दर्शन यादव, राम नरेश प्राजापति, राधेश्याम सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।