लालगंज (आज़मगढ़ ) स्थानीय ब्लॉक सभागार में वृहस्पतिवार को महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि आजाद अरीमर्दन पूर्व विधायक एवं मुख्य वक्ता आदर्श कुमार राय जिला सोशल मीडिया प्रभारी भाजपा थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा लोकमाता अहिल्याबाई होलकर साधारण महिला नहीं राष्ट्र निर्माता थी उनके स्मृत चिन्ह आज भी हमारे देश के गौरव के रूप में अंकित है। आदर्श राय ने कहा रानी अहिल्याबाई होलकर भारत का गौरव, महिलाओं का आत्मविश्वास और भारत के सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक धरोहरों की वास्तविक संरक्षक थी । कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अरुण सिंह एवं संचालन आनंद कुमार राय कार्यक्रम संयोजक ने किया । इस अवसर पर शशिकांत पांडेय खंड विकास अधिकारी, विशाल राय, ओमप्रकाश सिंह,रामचंद्र प्रधान, दीपक सिंह, अनिल चौहान, गणेश राय, रोहित चौहान, विशाल सिंह, योगेश सिंह, तेजबहदुर यादव सहित इत्यादि कार्यकर्ता एवं समूह की महिलाएं उपस्थित रही।