ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक, स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी की 38वी पुण्यतिथि मनाई गई

[google-translator]
(फरिहा) आजमगढ़ । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी की 38वी पुण्यतिथि मंगलवार को तमसा प्रेस क्लब आजमगढ़ में मनाई गई । जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बृज भूषण उपाध्याय एवम संचालन कृष्ण मोहन उपाध्याय ने किया। पुण्यतिथि में सर्वप्रथम एसोसिएशन के संस्थापक के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बृज भूषण उपाध्याय ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्य एवं उसके उद्देश्य से पत्रकारों को परिचित कराते हुए कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की सोच थी कि गांव में रहने वाले ग्रामीण जो शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने एवं जनता की समस्याओं को शासन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं । उन्हें एक सूत्र में बांधकर उनकी समस्याओं को भी शासन तक पहुँचाया जाय। विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखें और आज की पत्रकारिता पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार मनोज ओझा ने वर्तमान पत्रकारिता पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने बताया कि पत्रकार समस्याओं को अधिकारियों के सामने देते हैं बहुत सारी ऐसी जानकारियां जो अत्यंत आवश्यक होती है उसका प्रमुख माध्यम पत्रकार होते हैं, इनके द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सामने लाया जाता है जिससे हम लोग उन समस्याओं का निराकरण करते हैं उन्होंने आज की पत्रकारिता पर भी प्रकाश डाला कार्यक्रम में तहसील मेहनगर के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार मिश्र, अजय मिश्रा, उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ,इंद्रेश सिंह, तहसील प्रभारी संतोष मिश्रा, अजय कुमार, सिद्धेश्वर, आशुतोष मिश्रा, तारकेश्वर मिश्रा, ओमकार मिश्रा, सती राम नायक यादव, देवेंद्र मिश्रा, आशीष कुमार, हीरालाल शर्मा, रूपेश चंद्र तिवारी, सुमित उपाध्याय, संतोष चौबे ,अखिलेश कुमार चौबे, शशिकांत पांडे, मनोज कुमार सिंह ,शैलेंद्र यादव, वीरेंद्र सिंह, अरविंद कुमार पांडे, अजय कुमार उपस्थित रहे ।
सामाजिक संस्थान जेडएफएम फाउंडेशन के चेयरमैन जीशान अहमद खान का हुआ स्वागत
फूलपुर।नगर स्थिति सामाजिक संस्थान जेडएफएम फाउंडेशन के चेयरमैन जीशान अहमद खान के आगमन पर मंगलवार को संस्थान कार्यालय पर भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में संस्थापक के योगदान की प्रशंसा की गई। और उनके द्वारा किए गए कार्यों को सराहा किया गया। वक्ताओं ने संस्थापक के सामाजिक क्षेत्र में किए गए योगदान को विशेष रूप से उजागर किया। और विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया गया। इस दौरान क्रमवार लोगों ने संस्थापक जीशान अहमद को बुके देकर सम्मानित किया।संस्थापक जीशान अहमद ने अपने संदेश में सामाजिक जिम्मेदारी और एकता पर जोर दिया।उन्होंने लोगों को सामाजिक कार्यों में शामिल होने और एक बेहतर समाज बनाने के लिए प्रेरित किया, कहा कि संस्था गरीब, मजदूर, मजबूर लोगो की हर संभव मदद करेगी। महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर कई कार्यक्रम चलाएगी।इस दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। संचालन शायर नसीम साज ने किया। इस अवसर पर प्रधान भूषण यादव, मोहम्मद तलहा, मनोज कुमार गुप्ता,रफीक फूलपुरी, शहाबुद्दीन चौधरी, आफताब आलम एडवोकेट, सिखा रावत, अंकित, राजेश, शुभम आदि लोग थे।