
(अतरौलिया) आजमगढ़ । बुढ़नपुर नगर पंचायत स्थित पंच देव हनुमान जी मंदिर पर मंगलवार को भजन संकीर्तन के साथ एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सुबह 8:00 बजे से ही चल रहे भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। बड़ा मंगलवार होने के वजह से हनुमान मंदिर पर आस्था और विश्वास तथा सनातन परंपरा को बनाए रखने के लिए अखिल भारत हिंदू महासभा तथा नगर वासियों के सहयोग से भजन कीर्तन के माध्यम से पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष इस पंचदेव हनुमान मंदिर पर भजन कीर्तन के साथ ही भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागीदार बनते हैं इसमें नगर वासियों एवं समस्त क्षेत्रवासियों का बहुत बड़ा सहयोग होता है यह जनकल्याण हेतु एवं लोक कल्याण हेतु पंचदेव हनुमान मंदिर पर कार्यक्रम रखा गया है जिसमें लोगों का अपार स्नेह प्राप्त हुआ। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि पंचदेव हनुमान मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिर है यहां प्रत्येक वर्ष भजन कीर्तन एवं भंडारे का आयोजन किया जाता है इसमें स्थानीय नगर वासियों का तथा क्षेत्र वासियों का पूरा सहयोग मिलता है। लोगों के सहयोग से ही यह कार्यक्रम संपन्न होता है और प्रभु की इच्छा तक भंडारे का आयोजन चलता रहता है। इस मौके पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष रवि बरनवाल, कोषाध्यक्ष संतोष सिंह ,प्रदेश मंत्री प्रदीप गुप्ता ,समाजसेवी अतुल सिंह, अजीत सिंह, रितेश, संजय शर्मा ,रोहित शर्मा, दीपक मौर्य, लक्ष्मण गुप्ता, अरविंद पाठक समेत नगर पंचायत वासी, क्षेत्रवासी मौजूद रहे।