
(फूलपुर) आजमगढ । फूलपुर कोतवाली पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । बता दें कि दिनांक 19.05.2025 को वादी प्रमोद कुमार मिश्र पुत्र स्व0 लल्लन मिश्र ग्राम धन्नीपुर बिसराई थाना फूलपुर आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 18.05.2025 को समय करीब 8.45 बजे सुबह पुरानी रंजिश को लेकर वादी के पडोसी अश्विनी मिश्र पुत्र राकेश मिश्रा व सरिता मिश्रा पत्नी राकेश मिश्र व प्रमोद पुत्र रामकुमार निवासीगण धन्नीपुर विसराई थाना फूलपुर आजमगढ़ द्वारा गाली गुप्ता दिया जाना तथा मना करने पर मारने पीटने के लिए दौडा लिए, प्रार्थी द्वारा घर में भागने पर अभियुक्तों द्वारा घर में घुसकर बास व कुल्हाडी के फल से जान से मारने की नियत से हमला कर दिया । जिससे आवेदक के पूरे शरीर में व आवेदक की पत्नी विनीता मिश्रा को सर में काफी चोटें आयी, तथा अभियुक्तों द्वारा जान माल की धमकी देकर मौके से भाग गए । इस मामले में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-253/2025 धारा 109/115(2)/351(2)/352 /333/131 बीएनएस बनाम अश्विवनी मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा, निवासी धन्नीपुर विसराई, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ, सरिता मिश्रा पत्नी राकेश मिश्रा, निवासी धन्नीपुर विसराई, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ, प्रमोद पुत्र रामकुमार, निवासी धन्नीपुर विसराई, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 19.05.2025 को उ0नि0 वासुदेव मिश्र मय हमाराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अश्विवनी मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया