
क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर सीएम से की चर्चा किया मार्टीनगंज ब्लाक प्रमुख व हरैया ब्लाक प्रमुख ने रखी विकास की बात
आज़मगढ़ जिले के मार्टिनगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू और सगड़ी तहसील क्षेत्र के हरैया ब्लाक प्रमुख संदीप पटेल और उनके प्रतिनिधि संतोष सिंह शनिवार की देर शाम सीएम योगी आदित्यनाथ से सीएम आवास पर मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया और उन्हें भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया। मार्टिनगंज के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने क्षेत्र की विकास को लेकर प्रमुख समस्याएं रखी। वही सीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सभी कार्य कराए जाएंगे । इस संदर्भ में पूछे जाने पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सौरभ सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी से मुलाकात हुई, क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा किया गया। जिस पर मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया है। वहीं सगड़ी तहसील क्षेत्र के विकास को लेकर हरैया के प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह, ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल ने सीएम के सामने कुछ बिंदुओं पर चर्चा किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया जल्द हो जाएगा । वहीं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मार्टीनगंज सौरभ सिंह बीनू, ब्लाक प्रमुख संदीप पटेल और संतोष सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया ।