
लालगंज (आजमगढ़ )स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। हाई स्कूल में सम्मान सहित 80 छात्र प्रथम श्रेणी में 79 छात्र तथा द्वितीय श्रेणी में 3 छात्र उत्तीर्ण हुए। इंटरमीडिएट में कृष्ण मिश्रा ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा हाई स्कूल में अतुल कुमार चौहान ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसी प्रकार इंटरमीडिएट में सम्मान सहित 11 छात्र प्रथम श्रेणी में 90 छात्र द्वितीय श्रेणी में 76 छात्र तथा तृतीय श्रेणी में 6 छात्र उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय एवं प्रबंधक राकेश गुप्त ने सभी उत्तीर्ण छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर लाल बहादुर सिंह संजय पाठक विजय यादव रामनरेश यादव वीरेंद्र यादव गिरधारी लाल लोकनाथ शुक्ला विपुल वर्मा सुजीत विश्वकर्मा राकेश सरोज भी राम नगीना सिंह शेषमणि मिश्रा अंजू मौर्य ऋषिकेश तिवारी अवधेश तिवारी शरद दिक्षित डॉ विजय बहादुर सिंह सुनील सिंह दिनेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।