
(मुबारकपुर) आजमगढ़ । स्थानीय थाने पर तैनात उ0नि0 संजय कुमार सिंह व उनके हमराहियों ने दुकानदार से मारपीट करने वाले शमीम अख्तर पुत्र मो0 अब्बास निवासी ग्राम इस्लामपुरा, थाना मुबारकपुर व नूरे असलम पुत्र शब्बीर अहमद निवासी ग्राम इस्लामपुरा, थाना मुबारकपुर को रोडवेज मुबारकपुर से गिरफ्तार किया, इस दौरान अभियुक्तों के पास से कुल 980/- रुपये बरामद हुए । बता दें कि दिनांक 17.06.2024 को वादी मुकदमा लाल बिहारी मद्धेशिया पुत्र स्व0 मोतीचन्द मद्धेशिया निवासी मोहल्ला पुरारानी थाना मुबारकपुर पर शिकायत दर्ज कराई थी कि 1.शमीम पुत्र मो0 अब्बास व 2.नईम पुत्र गुड्डू व 3.नसीम के मित्र नाम पता अज्ञात वादी की दुकान पर चाय नाश्ता किये और पैसा मांगने पर गाली गलौज देते हुए मारे पिटे एवं जान से मारने की धमकी दिया, लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 234/2024 धारा 323/504/506 भादवि0 पंजीकृत किया गया था ।