
लाटघाट आजमगढ़ 16 अप्रैल जीयनपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी शिवचंद्र राम उम्र 83 वर्ष पुत्र बाबूराम सेवानिवृत शिक्षक हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से गुहार लगाई की हमारे पड़ोसी द्वारा दरवाजे पर चढ़कर गाली गुप्ता देते हुए मारपीट आए दिन करते रहते हैं। सीनियर सिटीजन होने के बाद भी पड़ोसी द्वारा 6 अप्रैल को पति-पत्नी दोनों को बुरी तरह से मारा पीटा इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दिया। पुलिस द्वारा एनसीआर दर्ज कर मामले को रफा दफा कर दिया गया। पीड़ित व्यक्ति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लिखित गुहार लगाई की जमीनी विवाद के चलते बड़ा हादसा हो सकता है। पुलिस अगर समय रहते पीड़ित की बातों पर ध्यान नहीं दिया तो किसी दिन बड़ी घटना हो जाएगी ।पड़ोसी द्वारा मारपीट करने में गंभीर रूप से घायल हुए और आए दिन जान मारने की धमकी दे रहे हैं। जबकि पीड़ित पक्ष इस संबंध में जीयनपुर कोतवाल और क्षेत्राधिकारी सगड़ी से भी शिकायत कर चुके हैं ।अभी तक इस संदर्भ में कोई कार्रवाई नहीं हुई ।इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी पीड़ित द्वारा किया गया है।