
फूलपुर आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खंजाहानपुर-सैदपुर मार्ग पर मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षिका से दिन दहाड़े लगभग बारह बजे एक लाख रुपए से भरा पर्स सोने का चैन और मोबाइल लूट लिया। अध्यापिका अपने पति के साथ स्कूटी से बैंक से पैसा निकालकर स्कूल जा रही थी स्कूटी उसका पति चला रहा था बदमाशों ने पहले स्कूटी को धक्का मारा और पति पत्नी जमीन पर गिर गए। शिक्षिका को बदमाश ने कट्टे की मुठिया वार कर घायल कर दिया। आशंका है कि बदमाश बैंक से पीछा करते आए होंगे।घायल चंद्रकला 45 को फूलपुर ताहिर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर एसपी, ग्रामीण एसपी,सीओ,कोतवाल पहुंच गए।पुलिस बैंक के सीसी टीवी कैमरा खंगाल रही है।
चंद्रकला पत्नी धर्मेंद्र कुमार आर्य राजा जी पुरम लखनऊ की रहने वाली है।चंद्रकला का फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव में मायका है उनके पिता रामधनी रामदूर संचार विभाग के एसडीओ के पद से रिटायर्ड है। चंद्रकला लखनऊ से सैदपुर गांव स्थिति जूनियर हाई स्कूल कंपोजिट विद्यालय में अपना हस्तानांतरण कराकर यही अध्यापिका के पद पर कार्यरत है।मंगलवार को चंद्रकला अपने पति धर्मेंद्र कुमार आर्य के साथ पलिया बाजार स्थिति बड़ौदा यूपीए ग्रामीण बैंक से पैसा निकालने गई थी।जैसे ही वे लोग खानजहांपुर बाजार के पास सैदपुर रोड पर पहुंचे थे कि पीछे थे बाइक सवार बदमाशों ने रुपए से भरा पर्स चंद्रकला से छीन लिया और फरार हो गए। चंद्रकला के पति धर्मेंद्र कुमार आर्य ने फूलपुर कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआई आर दर्ज कराई है। कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि घटना के बाबत एफआईआर दर्ज की गई है।अपराधियों की तलाश की जा रही है।