
रौनापार ( आजमगढ़ ) रौनापार थाना क्षेत्र के रसूलपुर नंदलाल गांव में बनी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सुबह ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। अंबेडकर प्रतिमा की क्षतिग्रस्त की जानकारी होते ही काफी संख्या में अगल-बगल के ग्रामीण पहुंचने लगे। सूचना मिलते ही सीओ सगड़ी शुभम तोदी थाना अध्यक्ष रौनापार अनुपम जायसवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बसपा के गोपालपुर विधान सभा अध्यक्ष अवनीश कुमार धम्मदर्शी ने कहा कि बाबा साहब की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने वाले आराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस प्रशासन कार्रवाई करें। ग्राम प्रधान सरवन कनौजिया ने बताया कि देर रात तक गांव के बच्चे अंबेडकर प्रतिमा की साफ सफाई में लगे रहे।सुबह 6:00 के करीब गांव की लड़के आए तो देखा अंबेडकर जी की मूर्ति क्षतिग्रस्त की गई है। थाना अध्यक्ष रौनापार अनुपम जायसवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे हैं। डॉ भीमराव अंबेडकर जी की नई मूर्ति मंगाई जा रही है. जिसको लगाई जाएगी।