
सठियांव आजमगढ़ सठियांव पूर्व माध्यमिक एवम प्राथमिक विद्यालय भरथही (समेंदा) की ओर से शुक्रवार को दोपहर दो बजे विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार पाठक ने अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक सैयद रिजवानुल हसन रिजवी को सम्मान के साथ विदा किया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार पाठक ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया। सठियांव शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सैयद रिजवानुल हसन रिजवी विगत दिवस सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार पाठक पहुँचे। समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है वह कभी भी सेवानिवृत्त नही होता । सेवानिवृत्त होने के बाद भी शिक्षक समाज को रौशनी देता है। शिक्षा, ज्ञान, रूपी रोशनी से जीवन भर उजाला करता है। प्रधानाध्यापक दिनेश चंद पाण्डेय ने कहा कि सैयद रिजवानुल हसन रिजवी की याद उनके कुशल कार्य की छाप हमेशा रहेगी वह भले ही अपने पद से कार्य मुक्त हो गये है। इस दौरान अंगवस्त एवं धार्मिक पुस्तक भेटकर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सैयद रिजवानुल हसन रिजवी को देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और पुष्पवर्षा कर अतिथिओं का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी सठियांव कुलदीप नारायण सिंह व संचालन प्रीति गिरि ने किया । इस अवसर पर राकेश मणि त्रिपाठी, दिनेश चंद पांडेय, नन्दलाल यादव, अनिल सिंह, अनिल द्विवेदी, डॉक्टर राम उजागर शुक्ला, प्रमोद लाल श्रीवास्तव, कुमार राम, दरोगा यादव, संतोष यादव, बृजेश राय, पारस यादव, लक्ष्मण कुमार, माया दुबे, मीनाक्षी चौरसिया, अर्चना सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।