
लालगंज आजमगढ़ समाजवादी पार्टी कार्यालय लालगंज पर विधानसभा अध्यक्ष राजनरायन यादव की अध्यक्षता मे बोठक की गयी ।बैठक को संबोधित करते हुए विधायक बेचई सरोज ने कहा कि आज भाजपा सरकार मे गरीब दलित और पिछड़े वर्ग के लोगो की कोई सुनवाई नहीं हो रही है मंहगाई चरम पर है युवा आज रोजगार के लिए दर दर भटक रहा है प्रदेश की जनता आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश की तरफ आशा भरी निगाह से देख रही है बैठक को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष राजनरायन यादव ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी से कोई पार्टी लड़ रही है तो वह है समाजवादी पार्टी आज भाजपा सरकार मे पिछड़ो दलितो के साथ लगातार अन्याय और अत्याचार हो रहा है भाजपा जनता के असली मुद्दे मंहगाई बेराजगारी शिक्षा स्वास्थ्य और विकास की बात न करके अनावश्यक मुद्दो को हवा दे रही है जिससे जनता का कोई वास्ता नहीं है समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ता मतदाता सूची मे छूटे हुए नामो को बढ़ाने का काम को गम्भीरता से लें भारत के संविधान निर्माता बोधिसत्व भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी की जयन्ती पूरे सप्ताह भर मनायी जायेगी इसके लिए सभी कार्यकर्ता जी जान से जुट जाए आने वाला 2027का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए कटिबद्ध है कार्यक्रम को बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव गोविन्दा गौतम जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरविन्द कुमार सरोज आदि ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर महिला सभा की विधानसभा अध्यक्ष संध्या राघवंत चन्दा चौहान दीपक मौर्य सहतू प्रजापति नौशाद अहमद अमित कन्नौजिया मुखराम यादव रम्मन यादव मेराज अहमद लल्लन यादव नूर आलम राजू यादव अमरजीत यादव सद्दाम अहमद तेरसू मौर्य जय सिंह चौहान साहब लाल यादव तबरेज खान विनोद यादव आदि लोग उपस्थित थे