
अतरौलिया आजमगढ़ आश्रम ओम प्रथम देव सिद्ध पीठ धाम पर संचालित श्री गोकुलम् आवासीय विद्यालय के बटुकों का एवं सामूहिक उपनयन संस्कार आश्रम के महंत श्री प्रेम दास जी द्वारा विधि विधान से संपन्न कराया गया महंत प्रेम दास जी ने बताया कि 16 संस्कारों में यह भी हिंदू धर्म का एक संस्कार है उपनयन संस्कार के बाद बटुक पूर्ण रूप से ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए विद्याअध्ययन जिस तरह प्रभु श्री राम जी और लक्ष्मण जी गुरु गुरु के आश्रम पर जाकर शिक्षा ग्रहण की थी आचार्य पंकज पांडे जी ने बटकों का वेद विधान से उपनयन संस्कार संपन्न कराया इस मौके पर 21 बटुकों का उपनयन संस्कार संपन्न हुआ इस मौके पर ऋषिकेश मिश्रा विजय प्रकाश मिश्रा विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक लालगंज जिला अध्यक्ष विनोद राजभर उपस्थित रहे।