
(मार्टीनगंज)आजमगढ़ । दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र के पल्थी बाजार में जनसंघ पार्टी के जन्मदाता डा0श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 71वां बलिदान दिवस भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों की उपस्थिती में शक्ती केंद्रो पुष्पनगर, फुलेश ,कुशलगांव, मलगांव, खरसहन कला ,खेतापटी आदि पर एक कार्यक्रम के तहत उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया, जिसमें लोगों ने डा0श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन, ब्यक्तित्व ,कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला । इस अवसर पर दिनेश जायसवाल जिलाकोषाध्यक्ष भाजपा लालगंज, अजय सिंह मंडल अध्यक्ष दीदारगंज, सुबास गुप्ता, अनिल कुमार मिश्र, हर्ष सिंह, सुनील दूबे, विकास सिंह, सुबास गुप्ता, धर्मेंद्र जायसवाल, भीम सोनकर, जितेंद्र वर्मा, शशांक जायसवाल, भारत गौतम, शिव आश्रय आदि लोग उपस्थित थे।