
फूलपुर कोतवाली के अंबारी बाजार का मामला
पवई आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली के अंबारी बाजार शाहगंज रोड पर सन्दिग्ध अज्ञात युवक की फांसी के फंदे से लटकती हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गयी । हत्या या आत्महत्या की जांच में पुलिस जुट गयी है । मंगलवार को सुबह अंबारी बाजार के श्री गाँधी आश्रम खादी विक्री भवन पर लगे टीन सेट के पोल के सहारे रस्सी के फंदे से लटकती हुई अज्ञात युवक की लाश लोगों ने देखा तो बाजारवासियों में सनसनी फैल गयी । बाजार वासियों ने इसकी सूचना अंबारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी को दिया । सूचना पाकर चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी ने उच्चाधिकारियों को दिया मौके फॉरेंसिक टीम पहुँच गई। फॉरेंसिक टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन किया। हत्या या आत्महत्या की जाँच में पुलिस जुट गई है। युवक नीले रंग की जैकेट और पैंट पहने हुए था। फंदे से लटकते हुए युवक का पैर जमीन को स्पर्श कर रहा था। बाजारवासियों में चर्चा चल रही थी कि युवक की हत्या कर यहां पर आत्महत्या साबित करने की कोशिश की गई है। युवक की पहचान नेपाली युवक रोशन महतो के रूप में हुई है। उसकी जेब से पासपोर्ट और मोबाइल मिला है। जन्मतिथि 1996 जन्म तिथि है । कोतवाल सच्चिदानंद यादव का कहना कि युवक का पासपोर्ट मिला है ,इससे साबित होता है कि यह नेपाल देश का रहने वाला है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पायेगा। हत्या है या आत्महत्या है । फॉरेंसिक टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया है ।