
माहुल(आजमगढ़) क्षेत्र के मोलनापुर निवासी समाजसेवी मुशीर अहमद ने गाँव के गरीबों के साथ ईद मनाई, सुबह जब अपने गाँव की ईदगाह से ईद की नमाज अदा कर घर वापस आ रहे तो वहां से कुछ दूरी पर गाँव के ही गरीब बच्चे और महिलाएं पुराने और मैले कपड़े में दिखाई दिया। उसके बाद वे वहां रुक गए और पांच गरीब परिवार के बच्चों और महिलाओं को नए कपड़े के साथ ही साथ सिवई आदि का इंतजाम किया। कपड़े पाकर बच्चों और महिलाओं की आंखों में खुशी भर आई मुशीर के इस कार्य की लोग प्रशंसा कर रहे।।