
अतरौलिया आजमगढ़ विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी संचारी रोग नियंत्रण अभियान जो साल में तीन बार चलाया जाता है उसके प्रथम चक्र की शुरुआत आज मंगलवार 1 अप्रैल को स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर शिवाजी सिंह के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता हर्षित सिंह ने फीता काटकर इस अभियान का शुभारंभ किया। पूर्व की भांति इस बार भी कई सहयोगी विभाग इस अभियान में सहयोग करेंगे जो अपने-अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों का संचालन कराएंगे,इसी क्रम में 10 अप्रैल से दस्तक अभियान चलेगा जो 30 अप्रैल तक चलेगा ,,साथ ही साथ संचारी रोग नियंत्रण अभियान से संबंधित जानकारी घर-घर जाकर दिया जाएगा और बुखार रोगियों खांसी जुकाम रोग के लक्षण वाले रोगी आदि कुपोषित बच्चों की सूची तथा मच्छर के प्रजनन वाली स्थितियों की जानकारी एकत्र करेंगे। इस अभियान का मकसद अप्रैल में जो होता है वह पूर्व मानसून का होता है कि मानसून आने के पहले हमको मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए क्या-क्या तैयारी की जानी है और जनता को इसके लिए जागरूक किया जाना मुख्य काम प्रचार प्रसार का होता है। डॉ शिवाजी सिंह ने कहा कि संचारी रोगों एवं मच्छर जनित बीमारियों से कैसे बचाया जा सके और लोग कैसे इनसे बच सकें यही सब जानकारियां जन-जन तक पहुंचाने का कार्य संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत किया जाता है। सभी पीएससी सीएससी में आशाओं फ्रंटलाइन वर्कर्स का प्रशिक्षण दस्तक अभियान के लिए प्रारंभ कर दिया गया है सभी सहयोगी विभागों के माइक्रो प्लान आ चुके हैं सभी विभाग अपने-अपने माइक्रो प्लान के अनुसारब अपने-अपने क्षेत्र में गतिविधियां संपन्न कराएंगे। इसका प्रथम चक्र 1 अप्रैल से शुरू होता है गर्मी के मौसम में फीवर होना या मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए कई विभाग मिलकर रिश्ते काम करेंगे हमारे पास इस पदार्थ मिले हुए हैं। साफ सफाई व मच्छरदानी का प्रयोग करे। एंटी लारविक दवा भी उपलब्ध है। हर्षित सिंह ने कहा कि हम सभी को मिलकर स्वास्थ्य पर कार्य करना चाहिए क्योंकि हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो सब कुछ अच्छा होगा इसके लिए विभाग के लोग गांव गांव जाएंगे और मच्छर संबंधित जो भी बीमारियां हैं उसे दूर करेंगे अगर गांव स्वच्छ रहेगा तो बीमारियां भी नहीं होगी हम सब मिलकर साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे।