
फूलपुर आजमगढ़ प्रदेश सरकार के आठ साल पूरा होने पर ब्लाक परिसर में मंगलवार को तीन दिवसीय सेवा,सुरक्षा व सुशासन मेले का आयोजन शुरू हुआ।पहले दिन एसडीएम सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी,तहसीलदार कमल कुमार सिंह संयुक्त रूप से मेला का उद्घाटन किया।वक्ताओं ने कहा कि सरकार में युवाओं और महिलाओं के लिए अधिक काम हुआ है।प्रदेश की बेटियां और व्यापारी पहले सुरक्षित नहीं थे। लेकिन अब उनकी सुरक्षा की पूरी गारंटी है।सरकार के 8 साल पूरे होने पर पीएम मोदी के नेतृत्व में सेवा,सुरक्षा और सुशासन के 8 साल पूरे हो गए है।यूपी की डबल इंजन सरकार ने आज 8 साल पूरे कर लिए है।इस दौरान सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग, राजकीय कृषि रक्षा विभाग, आंगनवाड़ी,खाद्य एवं रसद विभाग,शिक्षा विभाग,स्वच्छ भारत मिशन,राष्ट्रीय आजीवक मिशन,और अन्य कई विभाग के स्टाल लगाए गए।इस अवसर पर प्रधान लेखकार राज कुमार, राजेश पांडेय,सुपरवाइजर आगनवाड़ी उर्मिला पांडेय,शीरीन फ़ातिमा एसआई प्रियंका तिवारी,आदि अधिकारी मौजूद थे।