
मुबारकपुर आज़मगढ़ सबा कॉन्वेंट स्कूल में आज वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने के लिए एनुअल रिजल्ट डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक अफ़रोज़ अहमद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विशेष पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार हैँ (मोहम्मद ज़ैन अब्बास क्लास नर्सरी 100% ,इंशा राशिद क्लास नर्सरी 99.66% ,मनायता गुप्ता lkg 99.66%, आरोही क्लास lkg 100%, परिधी गौतम lkg 100%, आयशा शरीफ Ukg 100%, श्रुति गौतम Ukg 100%, हलीमा ukg 99.25%, सोफ़िया अज़ीज़ी क्लास 1st 100%, मोहम्मद मोसद्दीक क्लास 1st 99.83%, मोहम्मद अरहम क्लास 1st 99.18%, ताबिश रेहान क्लास 2nd 100% इत्यादि। प्रधानाचार्या शगुफा नाज़ और उपप्रधानाचार्य अंसर नेयाज़ी ने सभी छात्रों को उनके परिश्रम के लिए बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया, जिन्होंने स्कूल के शिक्षण स्तर और विद्यार्थियों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। शिक्षकों ने छात्रों को आगे भी मेहनत और लगन से पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रबंधक अफ़रोज़ अहमद ने कहा कि सबा कॉन्वेंट स्कूल हमेशा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहेगा और उन्हें बेहतरीन शिक्षा प्रदान करता रहेगा।