
मुबारकपुर आजमगढ़ वादी गुलाब कुमार पुत्र सुरेश राम ग्राम सराय मुबारक थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ द्वारा दिनांक 06 नवंबर 2024 को रोडवेज मुबारकपुर स्थित एटीएम से रूपये निकालने गये थे जहाँ पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी के माध्यम से एटीएम बदल कर 95,000/- रूपये का फ्राड कर लिया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 444/2024 धारा 318(4) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना कस्बा चौकी प्रभारी उ0नि0 मुरारी मिश्र द्वारा सम्पादित की जा रही है। दौरान विवेचना अभियुक्त शंकर कुमार पुत्र रघुनाथ निवासी मेहरावा थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर का नाम प्रकाश मे आया। आज दिनांक 14 मार्च 2025 को कस्बा चौकी प्रभारी उ0नि0 मुरारी मिश्र मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शंकर कुमार पुत्र रघुनाथ निवासी मेहरावा थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर को समय करीब 12 बजकर 40 मिनट पर जामियाबाद मोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 25 अदद एटीएम कार्ड, एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस सहित कुल 52,00/- रूपये नकद बरामद किया गया। अवैध तमंचा व कारतूस बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 105/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध जनपद गाजीपुर भदोही जौनपुर आजमगढ के विभिन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं।