
माहुल(आजमगढ़)। विकास खण्ड अहरौला के कन्दरी गाँव में प्रधान द्वारा कराए जा रहे रास्ते की निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया। प्रधान पर सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए इसकी सूचना जिले के उच्चाधिकारियों को दिया। कन्दरी गाँव में अच्छन के खेत से लेकर पुरानी गोदाम तक लगभग एक किलोमीटर के दायरे में लोगो को खेत है जिसमें किसानों की फसल लहलहा रही। यहां पर कुछ जमीन राजस्व अभिलेखों में झाड़ी जंगल की जमीन है। राजस्व अभिलेखों में कही भी उक्त भूखंड रास्ते या नाली आदि नहीं अंकित है।ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर कोई रास्ता नहीं फिर भी प्रधान द्वारा अपने पद का दुरुपयोग किया जा रहा और ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे। उसके सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और निर्माण कार्य को अवैध बताते हुए इसे रोक दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जहां चकमार्ग का निर्माण हो रहा वहां फसल तैयार हो रही। ग्रामीणों को आता देख चकरोड निर्माण कर रहे मजदूर भाग गए। इस मौके पर पन्नालाल संजय प्रमोद सोहराब, अजय दिलनवाज आदि रहे। इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी अरविंद शर्मा का कहना है कि फिलहाल जानकारी होने पर निर्माण कार्य रोक दिया गया है। अगर राजस्व अभिलेखों में रास्ता नहीं है तो निर्माण कार्य नहीं कराया जाएगा।।