
अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया थाना क्षेत्र में होली और रमजान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और सभी से भाईचारा बनाये रखने की अपील किया। आगामी त्योहारों होली और रमजान को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर किरन पाल सिंह के नेतृत्व में मंगलवार रात व बुधवार को थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा व भारी पुलिस बल के साथ अतरौलिया थाना से नगर पंचायत व प्रमुख चौराहों पर फ्लैग मार्च किया गया, यह फ्लैग मार्च पूरे नगर पंचायत सहित अटरैठ बाजार और बुढ़नपुर चौक पर भी पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों और आम नागरिकों से मुलाकात की। उनकी समस्याएं सुनीं और बेहतर व्यवस्था के लिए सुझाव लिए। क्षेत्राधिकारी ने सभी से आपसी भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील की वही लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया। साइबर और सोशल मीडिया सेल भ्रामक खबरें और भड़काऊ टिप्पणियां फैलाने वालों पर कड़ी नजर रख रही है। आगामी त्योहारों के को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। थानाअध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने ने आश्वासन दिया है कि त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। किसी को किसी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत आकर मिले या फिर हमारे सीयूजी नंबर पर सूचना दें। शांतिपूर्वक से त्योहार मनाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इसी क्रम में मंगलवार को भी क्षेत्राधिकार और थाना अध्यक्ष सहित नगर में भ्रमण कर अंग्रेजी शराब एवं देसी मदिरा की दुकानों पर भी निरीक्षण किया और दुकानदारों को 21 साल से कम उम्र के लोगों को मदिरा को बेचने से भी वर्जित किया गया। इस मौके पर उप निरीक्षक संतोष कुमार, उपनिरीक्षक रमेश कुमार, उप निरीक्षक उमेश कुमार, मयंक कुमार, मोहम्मद शाहिद खान, महिला उपनिरीक्षक अनुराधा यादव सहित हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल महिला कांस्टेबल उपस्थित रहे।