
माहुल(आजमगढ़)। क्षेत्र के पखनपुर पठकौली निवासी इंस्पेक्टर बलराम पाठक के सेवानिवृत्त होने के उपरांत शनिवार को फुलवरिया बाजार में पहुंचते ही स्थानीय नागरिकों ने फूल माला से लादकर जोरदार स्वागत किया। बलराम पाठक प्रतापगढ़ जिले के रामगंज पुलिस चौकी प्रभारी के पद से शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। वे नौकरी के साथ ही साथ स्थानीय नागरिकों में अपनी लोकप्रियता बनाए हुए है। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद उनका वाहन जैसे ही फुलवरिया बाजार में पहुंचा।लोग फूल माला पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर चंद्रशेखर पाठक, जितेंद्र शुक्ला, आनंद शुक्ला, महेंद्र पाठक, अरशद खान, सत्य प्रकाश मिश्रा, जितेंद्र सिंह, अनिल पाठक आदि रहे।।