
मार्टिनगंज आजमगढ़ स्थानीय तहसील अधिवक्ता बार संघ चुनाव आज शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। जिसमें एडवोकेट प्रेमचंद कुमार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए और मंत्री अमरनाथ यादव बने। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर देवेंद्र तिवारी एवं उपाध्यक्ष पद पर गयाराम बिंद निर्विरोध विजई हुए। बताते चलें कि मार्टिनगंज तहसील बार संघ 2025 के चुनाव हेतु नामांकन 18 फरवरी 2025 को हुए एवं नामांकन वापसी दिनांक 22 फरवरी को रहा और मतदान आज 28 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला जिसमें टोटल 47 मत पड़े। उसके बाद ढाई बजे से तहसील परिसर में बने बार सभागार में मतगणना शुरू हुई । जिसमें प्रथम चरण में अध्यक्ष पद की गिनती हुई जिसमें प्रेमचंद कुमार को 26 मत, रामअजोर यादव को 15 मत एवं विजय बहादुर सिंह को 6 मत प्राप्त हुए । तो वहीं द्वितीय चरण में मंत्री पद के लिए पड़े वोटों की गिनती हुई जिसमें अमरनाथ यादव को 31 मत, उमेश सिंह को 15 एवं दिनेश सिंह को 1 वोट मिला। वहीं कोषाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गयाराम बिंद एवं सहमंत्री सुरेन्द्र यादव निर्विरोध चुने गए। जिसके बाद सभी नवनिर्वाचित बार पदाधिकारियों को सभी अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई। आस मौके पर एडवोकेट गुलाब चंद भारती, सुभाषचंद, चंद्रभान आजाद, रामनाथ, संदीप यादव, श्रीपति यादव, सुबास यादव, सुशील यादव, मानता प्रसाद, भानुप्रताप यादव आदि लोग उपस्थित रहे।