(अतरौलिया) आजमगढ़ । रविवार को 68 लोकसभा लालगंज में हार के कारणों की समीक्षा करने पहुंचे बाराबंकी के पूर्व विधायक शरद अवस्थी का वरिष्ठ भाजपा नेता श्रम प्रकोष्ठ गोरखपुर क्षेत्र रमाकांत मिश्र के नेतृत्व में उनके समर्थकों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व महामंत्री संगठन धर्मपाल द्वारा बैठक कर लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के कारणो की जानकारी ली जा रही है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर भाजपा की टास्क फोर्स संबंधित लोकसभा व विधानसभा क्षेत्र में जाकर इसकी जांच पड़ताल करेंगे। टास्कफोर्स की रिपोर्ट के बाद पार्टी केंद्रीय नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट भेजेगा। जिसके क्रम में बाराबंकी के पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने 68 लोकसभा लालगंज के 343 विधानसभा अतरौलिया में भी हार के कारणों की समीक्षा की और केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 80 लोकसभा की सीटों के लिए 80 पदाधिकारियों की 40 टीमें बनाई हैं, जिसमें हर टीम को दो लोकसभा क्षेत्र दिए गए हैं। यह टीमें तीन से चार दिन में हार और वोट प्रतिशत कम होने के जमीनी कारणों का पता लगाएंगी, और प्रदेश नेतृत्व को 20 जून तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद यह रिपोर्ट केंद्रीय आलाकमान दिल्ली को भेजी जाएगी।
.