
पवई (आजमगढ़) पवई थाना क्षेत्र के सिकंदर पट्टी गांव के समीप रविवार की भोर में शौच के लिए निकली महिला की पिकअप वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मौके से चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीटू (26) पत्नी कमल निवासी रनियापुर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर की रहने वाली है । और पवई थाना क्षेत्र के सिकंदर पट्टी बाजार में किराए के मकान में रहती थी। रोज की तरह रविवार की भोर में शौच के लिए सड़क पर गई थी। वापस लौटते समय तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने बताया की मृतका व उसका पति लगभग 6 माह से किराए के मकान में रहकर फेरी कर सामान बेचने का काम करते थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार जनों में कोहराम मच गया। मृतका के दो बच्चे एक 2 वर्ष जबकि दूसरा 6 वर्ष का है।