
आजमगढ़ जनपद के वाराणसी राजमार्ग पर रानी की सराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजमार्ग पर महाकुंभ से लौट रहे नेपाल के श्रद्धालुओं की अर्डिगा कार डिवाइडर से टकराने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई इस दुर्घटना में पति-पत्नी सहित तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और चार श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज हेतु भेज दिया गया है प्राप्त खबरों के अनुसार श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार से चल रही कार जैसे ही आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र में पहुंची ड्राइवर को अचानक झपकी आने के कारण कार डिवाइडर से टकरा गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना में दीपा 35 वर्ष उसके पति गणेश 45 वर्ष और गंगा 40 वर्ष की मृत्यु हो गई जबकि ड्राइवर ऋतिक दुबे 21 वर्ष कोपिला देवकला देवी 35 वर्ष अविशंकर 25 वर्ष शुभम पोखराल 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।