
जौनपुर । केराकत कोतवाली के थानागद्दी चौकी अंतर्गत जाखियां ग्राम में बीती रात दबंगों ने एक महिला के घर पर चड़ कर मारपीट किया, और महिला का हाथ तोड़ दिया । उक्त ग्राम निवासिनी परमिला ने बताया कि वह अपने घर के बाहर बकरी बांधने के लिए खुटा गाड़ी थी और शाम को झाड़ू लगा ही रही थी कि पड़ोस के ही मन बढ़ किस्म के शुभम, रोहित, प्रकाश, राकेश आए और झाड़ू लगाने से मना करने लगे, और गाली देते हुए कहा इधर झाड़ू मत लगाओ ।विरोध करने पर परमिला का मारपीट कर हाथ फ़्रेचर कर दिया ।जान से मारने की धमकी देते हुए मोबाइल लेकर चले गए , बाद में मोबाइल फेंक दिया ।पीड़ित महिला परमिला के पति जब घर आए तो उसने आपबीती बताई,पति समेत तो पहले पीड़ित थानागद्दी चौकी पर गई, वहाँ उसे निराशा हाथ लगी तो केराकत कोतवाली पहुची, वहाँ भी उसकी न सुनी गई, तो कप्तान जौनपुर के पास रात को ही 11 बजे पहुँच जान बचाने की गुहार लगायी ।कप्तान के आश्वासन देने के बाद कप्तान के निर्देश पर केराकत कोतवाली से पीड़ित को सुबह 8:30 बजे बुलाया गया, जहाँ उसे दोपहर तक बैठा कर मानसिक शोषण किया जा रहा था । खबर लिखे जाने तक पीड़ित का नाही मुकदमा लिखा गया, नाही कोई मेडिकल मुआयना कराया गया । बता दे की थानागद्दी चौकी काफ़ी दिनों से उपरोक्त जैसे मामलों में चर्चा में रहता है । पीड़ित का ही शोषण थानागड्डी चौकी में आम बात है।