
रौनापार( आजमगढ़ ) हरैया विकासखंड पर दिन शुक्रवार को 11:00 के करीब पंचायत सहायकों ने पांच सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी हरैया रवि कुमार को सौपा। पंचायत सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण पासवान ने बताया कि पंचायत सहायक पूरी मेहनत और लगन से ग्राम पंचायत भवन का संचालन कर रहे हैं तथा गांव के लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन इस कार्य में हम पंचायत सहायकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके संबंध में हम लोगों ने पांच सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी हरैया को सौपा।हम लोगों की मांग थी कि बहुत से पंचायत भवन में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिससे ऑनलाइन संबंधित कार्य करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।जब तक इंटरनेट की सुविधा नहीं हो जाती तब तक सभी पंचायत सहायकों को मोबाइल इंटरनेट के लिए हर माह भुगतान किया जाए। पंचायत सहायकों से जबरन अन्य विभागों का कार्य करवाए जा रहे हैं।जिससे हम लोग अपने विभाग का कार्य समय से पूर्ण नहीं कर पा रहे हैं।अतः पंचायत सहायकों से अन्य विभागों का कार्य न लिया जाए। शासनादेश मे कहां गया था कि जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य पंचायत सहायकों से लिया जाए। सभी पंचायत सहायकों की CRSआईडी जल्द से जल्द बनवा जाए। सभी पंचायत सहायकों को स्मार्टफोन उपलब्ध करवाया जाए ताकि सर्वे तथा ऑनलाइन अटेंडेंस व अन्य सभी प्रकार के कार्य सुचार रूप से संपादित किया जा सके। हर माह सभी पंचायत सहायकों के साथ मानदेय व समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक जरूर की जाए। वहीं पर श्रवण पासवान ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री, राज्यपाल महोदय,पंचायती राज मंत्री, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजा गया है। अभय सिंह,संदीप दुबे, शुभम शुक्ला,प्रवीण सरोज,पूजा यादव, प्रज्ञा पांडे, रश्मि मोदनवाल, अंजलि,रेनू,, पूजा, सोनी, मनोरमा,विनय सहित 50 की संख्या में पंचायत सहायक उपस्थित रहे।