
माहुल आजमगढ़ विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर ने जिले में मंडी परिषद द्वारा बनाई जा रही सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है। लखनऊ में मंडी परिषद की बैठक में उन्होंने विधान परिषद के सभापति श्रीराम चौहान और प्रमुख सचिव से आजमगढ़ में इस मद से बनी सड़कों की जांच और निर्माणाधीन सड़कों को मानक के अनुरूप बनवाए जाने की मांग की है। रामसूरत राजभर ने बैठक में यह कहा कि आजमगढ़ जिले में 10 विधान सभाएं है और यह बड़ा जिला है। इस मद से जो भी सड़के बन रही उसमें मानकों का व्यापक रूप से उल्लंघन हो रहा और वो कम समय में ही टूट जा रही और सरकारी धन का अपव्यय हो रहा उन्होंने मांग किया कि मंडी समिति द्वारा बनाई गई सभी सड़कों की जांच उच्चस्तरीय कमेटी बना कर कराई जाय। भले ही सड़के कम निर्मित हो पर उसकी गुणवत्ता अच्छी हो जिससे लोगों को उसका लाभ मिल सके।।